झाबुआ। थांदला से 7 किमी दूर ग्राम बड़ी धामनी में ब्रदर प्रीतम वसूनिया का पुरोहिताभिषेक धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कैथोलिक डायसिस के चर्च बड़ी धामनी के संत जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम का पुरोहिताभिषेक इंदौर डायसिस के बिशप पीजे चॉको द्वारा एवं बिशप डॉ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह के पूर्व ढोल मांदल के साथ नृत्य करते हुए जुलूस में ब्रदर प्रीतम को समारोह स्थल तक लाए। जहां ब्रदर का पावन पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ। हजारों समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम ने आजीवन ब्रह्म्ïाचर्य का वृत्त धारण किया। इस अवसर पर बिशप डॉ. बसील भूरिया ने कहा कि बड़ी धामनी गांव एक इतिहास रच रहा है। इस माटी में पैदा हुए जिनका लालन-पालन हुआ इसी माटी के सुपुत्र ब्रदर प्रीतम आज पुरोहिताभिषेक ग्रहण कर रहे है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। क्योंकि ईश्वर जिसको चुनता है अपने कार्य के लिए बुलाता है, ब्रदर प्रीतम अब फादर बनकर ब्रह्म्ïाचर्य आज्ञा पालन एवं निर्धनता का पालन करते हुए सभी लोगो की दुख और सुख सेवा देते रहेंगे। अब से वे अपने लिये नही लेकिन दूसरों के लिये जीवन जीयेंगे।
बिशप डॉ. टीजे चॉको द्वारा अभिषेक
70 पुरोहितों एवं लगभग 2 हजार से अधिक समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम वसूनिया के माता-पिता की उपस्थिति में पुरोहिताभिषेक धर्मविधि सम्पन्न हुआ। बिशप टीजे चॉको उनके सिर पर हाथ रखकर अभिषेक किया तथा पवित्र हाथों को पवित्र तेल से मलकर उन्हे पवित्र कार्यो तथा बीमार असहाय लोगों की सेवा के लिये अभियंजित किया। बिशप चॉको ने कहा वे पूर्ण ईमानदार बनकर ईश्वर तथा लोगों की सेवा करते रहेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
अभिषेक समारोह पष्चात फादर प्रीतम वसूनिया के सम्मान में स्थानीय युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। फादर प्रीतम ने अपने समाज में आयोजित प्रस्तुति के लिये लोगो को तथा युवाओं का आभार माना। समारोह में बाइबिल पाठ का वाचन ज्योति राजू रावत एवं कामील वसुनिया ने किया। समारोह में राजेश वसुनिया एवं कपिल मेड़ा ने सुमधुर गीतो की प्रस्तुति दी।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Next Post