प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; धन्य हुई पेटलावद की पावन धरा, जब हुआ पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी मसा का मंगलप्रवेश …

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live

आज पेटलावद की पावन धरा पर भोपावर सहित अनेक तीर्थों के विकास प्रेरक मालव भूषण,परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा. के कृपापात्र शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.का मंगल प्रवेश हुआ। वे यहां सिर्वी समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे कुलदेवी आईमाता जी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पहुंचे थे।
इसके पूर्व स्थानीय गुरु चंपक हॉस्पिटल के पास समग्र जैन समाज ने एकत्रित होकर गुरु भगवंत का ऐतिहासिक रूप से ढोल-बाजे के साथ नगर में मंगल प्रवेश करवाया। प्रमुख मार्गो से होते हुए आचार्य श्री स्थानक भवन पधारे जहां पर उन्होंने मंगल प्रवचन फरमाए। इसके बाद नोकारसी व स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी मंदिर मार्गीय समाज द्वारा किया गया। यहाँ से वे आई माता मंदिर पर पहुंचे। जहां मंदिर में अपने पवित्र चरण रख सभी समाजजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य श्री के आगमन पर पेटलावद की पावन धरा धन्य हो गई। सिर्व समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा यह आयोजन इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है। यह इसलिए क्योंकि सिर्व समाज ने सभी धर्मो को एक मंच में लाने का ऐतिहासिक कार्य किया है, जो सदियों तक याद रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.