प्राचीन ऋषि आश्रम वन मंदिर में चोरी, पढ़िए क्या सामान चुरा ले गए बदमाश

May

झाबुआ। जिले के राणापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम वन स्थित प्राचीन ऋषि आश्रम परिसर के पांडव कालीन हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने प्रवेश कर पीतल की गदा, मन्नतधारी द्वारा चढ़ाए गए चांदी के छत्र, राम दरबार, हनुमान, गणेश जी की मूर्ति, अष्टधातु का घड़ा और दान पेटी आदि सामान चुरा लिया। मंगलवार को यहां भक्तों भारी भीड़ रहती है और चढ़ावा भी 5000 के करीब हो जाता है।

सुबह चोरी का पता लगने पर आसपास तलाश किया तो खेत में कुछ दूरी पर टूटी हुई खाली दान पेटी और एक गणेश जी की मूर्ति मिल गई बाकी समान चोर अपने साथ ले गए। चोरी की सूचना सुबह रानापुर पुलिस थाने पर दी गई। मंदिर के प्रमुख महंत बाबा अमरदास जी 1008 ने बताया कि जनवरी माह में भी अज्ञात चोरों ने मंदिर के दान पात्र से रुपए और कुछ अन्य वस्तुओं की चोरी की थी। उसे चोरी का अभी तक पता ही नहीं लगा और चार माह के अंतराल मे पुनः चोरों ने यहां हाथ साफ कर दिया।