प्रशासन की उदासीनता और लोगों की लापरवाही कहीं पूरे जिले के लिए घातक ना बन जाए

0

बोरी। झाबुआ Live
एक और जहां पूरा विश्व कोरोना की दहशत से दहला हुआ है हुआ है दहला हुआ है वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है |
एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना से बचाव के संबंध में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए सार्थक कदमों की प्रशंसा प्रशंसा कर रहा है वही भारत की प्रदेश सरकारे केंद्र से मिले दिशा निर्देशानुसार सतर्कता के तमाम उपाय कर रही है | और इन्हीं दिशा निर्देशों के मद्देनजर संपूर्ण भारत में लॉक डाउन की घोषणा की गई है | लेकिन लगता है कि बोरी नगर पर ऊपरी तौर पर दिखने वाला असर अंदरूनी तौर पर निरर्थक साबित हो रहा है | बोरी एवं आसपास से लगे हुए तमाम गांव से ट्रैक्टर जीप मोटरसाइकिल लेकर लोगों का आना जाना जारी है एवं जो दुकाने बंद है उन पर भी एक और के दरवाजे खोलकर व्यापार-व्यवसाय जारी है ऐसी स्थिति न केवल गांव के लिए अपितु पूरे जिले के लिए घातक साबित हो सकती है जिस पर सक्षम अधिकारियों के द्वारा तत्काल रोक लगाई जाना चाहिए |
संपूर्ण बोरी क्षेत्र में आसपास से आने जाने वाले ग्रामीणों को रोकने के लिए सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन गांव में जिस तरह से लोगों की अनियंत्रित भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जम रही है उससे नहीं लगता है कि कोविड-19 को क्षेत्र में फैलने से से रोका जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.