प्रदेशव्यापी हड़ताल का थांदला में दिखा असर, कर्मचारी हुए एकजुट

0

थांदला: मप्र शासकीय अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के आत्मसम्मान की रक्षा व सुरक्षा अधिकार लागू करने हेतु एसडीएम कार्यालय के अधीनस्थ सभी कर्मचारी बुधवार को अवकाश पर रहे।

गौरतलब है कि राजगढ़ जिले के राधोगढ में सांसद रोडमल नागर द्वारा एसडीएम के साथ र्दुव्यवहार के बाद खंडवा में तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना से आहत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन कलेक्टर झाबुआ को पे्रसित कर मांग की प्रदेश के जन प्रतिनिधियों द्वारा दुर्व्यव्हार किया जा रहा है। इस हेतु सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाए।

शासन द्वारा यदि न्यायालय द्वारा पारित नियम लागू नहीं किए गए तो कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। आयोजित हड़ताल में एसडीएम आरएस मंडलोई, प्रभारी नितिन चौवहार किया जा रहा है। इस हेतु सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाए।

शासन द्वारा यदि न्यायालय द्वारा पारित नियम लागू नहीं किए गए तो कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। आयोजित हड़ताल में एसडीएम आरएस मंडलोई, प्रभारी नितिन चैहान, नरेंद्र परमार सहित कई कर्मचारी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.