प्रथम जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न

0

झाबुआ से विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन प्रगति भवन जीवन ज्योति संस्थान परिसर मेघनगर में किया गया। युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, नाटक, कत्थक, वकृत्वकला, हार्मोनियम, वीणा वादन, बांसुरी वादन, भारत नाट्यम, सितार वादन आदि को शामिल किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन में मुख्य अतिथि एसपी महेशचंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि झाबुआ के युवा न सिर्फ शिक्षित बने बल्कि कला के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी संघ लोकसेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस, आइपीएस बने। शिक्षा हमें व हमारे परिवार को सम्मानजक जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित करती है। इस दौरान जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवा लोक कलाकारों के दल में लोक नृत्य में थांदला दल प्रथम, लोक नृत्य पेटलावद दल द्वितीय तथा लोक नृत्य में राणापुर के दल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ लोक गीत झाबुआ के आइपीएस स्कूल के दल ने प्रथम, लोकगीत पेटलावद दल ने द्वितीय तथा थांदला के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो नाटक में राणापुर के ग्रुप ने प्रथम, बांसरी वादन में धनसिंह डोडियार प्रथम रहे तो तबला वादन में लेजली निनामा अव्वल रहे। इसी के साथ वकृत्व कला में आदर्श चौहान प्रथम, हारमोनियम वादन में दिलीप डामोर प्रथम, सितार वादन में सुनील कटारा प्रथम रहे जिन्हें मुख्य अतिथि एसपी महेशचंद्र जैन, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र करणसिंह सोनगरे, प्रख्यात कलाकार प्रेमलता भट्ट एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता युवा संभाग स्तरी युवा उत्सव इंदौर में 29 जुलाई को झाबुआ का प्रतिनिधित्व करेंगे। वही संभागीय युवा उत्सव में विजेता युवा, 31 जुलाई से 1 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.