पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने 29 वर्षो में पहली बार महादान जागरूकता के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस में लगवाया रक्तदान शिविर

0

बुरहान बंगडवाला, झाबुआ

शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर पोलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने पुरी तैयारी के साथ रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। रक्तदान शिविर के बारे में छात्रों ने बताया कि शिविर को लेकर बहुत दिनों से तैयारी चल रही थी, प्राचार्य के समक्ष जब आयोजन की योजना रखी गई तो उन्होने भी पुरा साथ दिया… समय और तारिख के फेरबदल के चलते 27 फरवरी के बजाय 29 फरवरी को शिविर का आयोजन रखा गया।रक्तदान शिविर के आयोजन में पोलीटेक्निक कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने सहयोग किया और शिविर में जहां 30 विद्यार्थियों को रक्तदान करना था वहीं इसके बढ़ते हुए 38 छात्रों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
रक्तदान शिविर की जागरुकता फैलाने वाले समाजसेवी कादुसिंग डुडवे ने बताया कि, कॉलेज की स्थापना के 29 वर्ष हो चुके है लेकिन कभी भी इस प्रकार का कोई आयोजन नहीं हुआ। सभी छात्रों ने उत्साहवर्धन किया, विद्यार्थियों के साथ 4 प्रोफेसर ने भी रक्तदान कर कूल 38 युनिट बनाई।
प्राचार्य डॉ. गिरिश गुप्ता ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ती प्रत्र भेंट किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.