पेड़ से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत 

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

अब से कुछ देर पहले  ग्राम सदावा में एक बाइक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भांडल कुआँ झिरी के निवासी अभिजीत परमार एवं बिकेश एवं एक अन्य युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी मोड़ पर वे बाइक से संतुलन खो बैठे और उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई । जबकि एक अन्य युवक को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद ने रामा के चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करवाया है। मौके पर कालीदेवी पुलिस के कमल चौहान और सवेसिंह पहुंच गए गए थे। अगर युवकों ने हेलमेट लगाया होता तो जान बच सकती थी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.