पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था न होने से ग्रामीणों हो रहे परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
ग्राम में पीने के पानी की समस्या अब विकराल रूप लेने लगी है। इस वर्ष बारिश भी कम हुई है और सापन नदी पर कुआं बना हुआ है जो ग्रामीणों को पेयजल की पूर्ति करता है लेकिन वह भी गर्मी के दिनों में सूख जाता है जिससे पानी की समस्याएं विकराल हो जाती है। वही ग्राम पंचायत ने इस पुराने कुएं पर टंती तक पाइप लाइन डालकर पानी की सुविधा करेंगे परंतु समस्या यह है कि जहां पर नलकूप का खनन किया गया है वहां दबंग लोगों ने दादागीरी कर इस योजना को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान दबंग ग्रामीण कभी मोटर व कूप की केबल काट देते है तो कभ स्टाटर्रर या केबल चोरी कर ले जाते हैं। इस कारण से ग्रामीण व पंचायत द्वारा आज बस स्टैंड पर पुराने कुएं पर ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था जुटाने के प्रयास किए गए हैं। इस अस्थाई पानी की व्यवस्था के चलते नदी पर बना कुआं को गहरा किया किया जाएगा जिससे कुछ हद तक अभी तो पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को निजाद मिल पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.