पेटलावद में हुई 3 विभागो की संयुक्त कार्यवाही; रायपुरिया में 1 दुकान सील…

0

झाबुआ Live डेस्क

पेटलावद तहसील क्षेत्र में तीनो विभाग की संयुक्त कार्यवाही में खाद्य नागरिक आपूर्ति से आंनद चन्गोड़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार अंचल एवं राहुल सिंह अलावा, ड्रग इंस्पेक्टर कमल अहिरवार एवं नापतौल विभाग से नापतौल निरीक्षक कपिल कदम एवं संजय पांचाल उपस्थिति रहे।
आज पेटलावद नगर में स्थित मेडिकल शॉप की पर मास्क एवं सेनेटाइजर की उप्लब्धता एवं मूल्य को लेकर जांच की गई जिसमें नगर की राजश्री मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स, सिटी मेडिकल स्टोर्स, महावीर मेडिकल स्टोर्स, विजय मेडिकल स्टोर्स एवं श्री नाकोड़ा मेडिकल स्टोर्स पर जांच दल पहुँचा जहां मास्क एवं सेनेटाइजर की स्टॉक स्थिति प्राप्त की गई एवं उनकी उपलब्धता एवं कीमत को समक्ष में चस्पा करवाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर श्री कमल अहिरवार ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर्स को निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर ही विक्रय किया जाना सुनिश्चित करें तथा बताया कि दवाइयों को डॉ के पर्चे पर 1 बार मे 15 दिवस से अधिक का डिस्पेंस न करें ताकि दवाईयों की उपलब्धता सामान्य बनी रही, एवं अतिआवश्यक श्रेणी की दवाईयों की कमी होने पर शासन को सूचित करें तथा हैड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट को भारत सरकार द्वारा ड्रग्स एंड कास्मेटिक रूल्स 1945 की शेड्यूल x में सम्मिलित किया गया है। अतः डॉ की पर्ची पर ही विक्रय किया जावे तथा रिकॉर्ड संधारण किया जावे,नियम विरुद्ध विक्रय पाए जाने की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जावेगी।
वही खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पंकज कुमार अंचल एवं राहुल सिंह अलावा द्वारा ग्राम रायपुरिया में भी कार्यवाही की जाकर लगभग दोपहर 2 बजे झाबुआ रोड स्थित श्री कृष्ण दूध डेयरी खुली पाई जाने पर कार्यवाही की गई, जिसके द्वारा बिना पंजीयन के दूध, कोल्ड्रिंक्स एवं आईसक्रीम का विक्रय किया जा रहा था, जिसके चलते दुकान को आगामी आदेश तक सील किया गया है।
नापतौल निरीक्षक कपिल कदम द्वारा बताया गया कि पेटलावद में जांच में किसी प्रकार की अधिक दाम की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.