पेटलावद को पानी देने में जामली गांव का पानी रूका,ग्रामीणों ने किया हंगामा, जेसीबी से निकाला दिया पाईप
पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
आज जामली गांव में पानी नही मिलने के कारण ग्रामीणो ने हंगामा खड़ा कर दिया। यह हंगामा पेटलावद नगर परिषद के खिलाफ था। यही नही ग्रामीणो ने जहां से जामली गांव को पानी मिलता था वहां पहुंचकर जेसीबी से पाईप निकाल दिया।
दरअसल, जलसंकट दूर करने के लिए ग्राम छापरापाड़ा में बने माही नदी के पानी के प्लांट से पेटलावद शहर को मिल रहे पानी ने ग्राम जामली के ग्रामीणो के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। पेटलावद को पानी देने के चक्कर में नगर परिषद ने जामली गांव में पानी बंद कर दिया, जिसके कारण पिछले 5 दिनो से जामली गांव में पानी नही मिल पाया।
ग्रामीणो ने बताया कि यहां लगी मोटर जल गई थी, जिसके बाद दूसरी मोटर लगाई गई दी थी, लेकिन अब हमें ही पानी नही मिल रहा, जिसके कारण आज उन्हें यह राह पकडऩी पड़ी। ग्रामीणो की मांग थी कि भले ही नपं वहां से पानी ले उन्हें कोई दिक्कत नही, लेकिन जहां से पानी आ रहा है वहां टी लगाकर एक पाईप पेटलावद व एक पाईप जामली गांव के लिए लगा दे। ताकि जामली ग्रामवासियो को भी पानी मिल सके।
)