पेटलावद अनाज घोटाले के आरोपियों की जमानत आवेदन पर आज क्या हुआ ? जानने के लिए देखिऐ यह खबर

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live

पेटलावद मे दो दिन पहले पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अनाज घोटाले के आरोपियों परिवहन कर्ता सुरेशचंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज अधिवक्ता रजत कावडिया की ओर से आवेदन पेटलावद की अतिरिक्त सत्र न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया जमानत याचिका पत्र पर कोर्ट ने 9 सितंबर को जमानत पर सुनवाई नियत की है .. अभियोजन पक्ष के मीडिया सेल के प्रमूख सुरेश जामोद ने बताया कि आरोपी पक्ष की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर 9 सितंबर को सुनवाई हेतु केस डायरी तलब की गयी है ..गोरतलब है कि प्रशाशन की एक सयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश वेयर हाऊस पेटलावद के गोडाउन मे छापा मारकर अनियमिताओ को पकडा था ओर एक एफआईआर पेटलावद थाने पर दर्ज कर IPC की धारा 409 एंव आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत सुरेश चंद्र जैन ; प्रबंधक मुकेश परमार एंव केंद्र प्रभारी किशोर मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुऐ सुरेश जैन ओर मुकेश परमार को गिरफ्तार कर पेटलावद की एक अदालत मे पेश किया था जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर जिला जेल भेज दिया गया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.