पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया के विचारों को जन-जन पहुंचाने पर हुई चर्चा

0

झाबुआ। स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया प्रतिमा स्थल पर झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ जनों की आवश्यक बैठक झाबुआ के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर्वत मकवाना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में स्व. दिलीप सिंह भूरिया के समय रहे पूर्व जिला उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष विजय नायर ,वरिष्ठ वकील उत्तम जैन, बापू भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अपने विचार रखते हुए विजय नायर ने प्रस्ताव रखा कि समाधि स्थल को लेकर एक विचार मंच का निर्माण किया जाए और उनके द्वारा बताया कि आदिवासी समाज और सर्व समाज के बारे में भूरिया जी कार्य करते थे, उन्होंने कई सामाजिक कार्य किये है साथ ही उनके पुत्र जसवंत भूरिया को समिति का अध्यक्ष बनाया जाए और दिलीप सिंह भूरिया जी के विचारो को जन जन तक पहुचाया जावे।
पर्वत मकवाना ने भूरिया का नाम देश में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता था। हम भाग्यशाली है कि दिलीप सिंह भूरिया की पावन धरा पर आज एकत्रित हुए हैं, आभार अलकेश मेड़ा ने मन।  बैठक में गोविंद अजनार पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राणापुर, भंवर सिंह बिलवाल पूर्व मंडी अध्यक्ष झाबुआ, रोटला सरपंच मदन भूरा, मण्डल अध्यक्ष रामा करण अमलियार, अनसिंह देवदा पूर्व जनपद सदस्य रामा, मोहम्मद मेघनगर, भारत मेड़ा, अर्पित भूरिया आदि वरिष्ठ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.