पूर्व विधायक स्व. शांतिलाल बिलवाल की जन्म जयंती पर झाबुआ और रानापुर अस्पताल में किए गए सेवा कार्य

झाबुआ Live Desk

आज झाबुआ विधानसभा के अपराजय योद्धा पूर्व विधायक स्व. शांतिलाल बिलवाल की जन्म जयंती के अवसर पर झाबुआ और रानापुर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए! आज पहली बार यह देखा गया किसी की जन्म जयंती पर सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुए! यह जानकारी देते हुए शांतिलाल बिलवाल के सुपुत्र देवराज बिलवाल ने बताया की आज झाबुआ विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता राजगढ़ नाके पर एकत्रित होकर झाबुआ अस्पताल पहुंचे उसके बाद रानापुर अस्पताल पहुंचे ! एवम् दोनो जगह श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि में बताया गया की शांतिलाल बिलवाल बहुत सरल स्वभाव, मधुर व्यवहार और अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने उनके कार्यकाल में झाबुआ विधानसभा में हर गांव हर पंचायत में विकास कार्य किए है! उन्होंने ऐसे ऐसे विकास कार्य किए है जिन्हे जनता हमेशा याद रखेगी! पुरे विधानसभा में हर में पक्के रोड का जाल बिछाया एवम् स्वास्थ, शिक्षा, सिंचाई,विद्युत के क्षेत्र में बड़े बड़े विकास कार्य किए! उनके जीवन काल में कभी भी उनके चेहरे पर गुस्सा और घमंड नहीं देखा वो हमेशा हर कार्यकर्ता से मुस्कुराते हुए मिलते थे और हर समस्या का समाधान करते है! उन्होंने अपने अल्प समय में इतने विकास कार्य किए है की उनके कार्यों को हमेशा याद किया जवेगा! श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर सेठिया, कुलदीप चौहान , बहादुर हटीला ,शैलेंद्र सोलंकी रामपाल, गोविंद अजनार दीपमाला दिलिप नलवाया, बबलू सकलेचा मांगीलाल भुरिया ललित बंधवार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने अपने विचार रखे! कार्यकर्म में जिला पंचायत सदस्य रामपाल, एवम् हरु भुरिया, मेजिया कटारा, नाना राठौर कांतिलाल प्रजापति, रमेश भाबर मुख्य रूप से उपाथित थे! कार्यक्रम का संचालन झाबुआ में बबलू सकलेचा, एवम् राणापुर में कांतिलाल प्रजापति ने किया।

Comments are closed.