झाबुआ Live Desk
आज झाबुआ विधानसभा के अपराजय योद्धा पूर्व विधायक स्व. शांतिलाल बिलवाल की जन्म जयंती के अवसर पर झाबुआ और रानापुर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए! आज पहली बार यह देखा गया किसी की जन्म जयंती पर सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुए! यह जानकारी देते हुए शांतिलाल बिलवाल के सुपुत्र देवराज बिलवाल ने बताया की आज झाबुआ विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता राजगढ़ नाके पर एकत्रित होकर झाबुआ अस्पताल पहुंचे उसके बाद रानापुर अस्पताल पहुंचे ! एवम् दोनो जगह श्रद्धांजलि दी गई।

Comments are closed.