पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल की स्मृति में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता दूसरे दिन हुए 12 मैच

0

झाबुआ डेस्क। झाबुआ के पूर्व विधायक अपराजित योद्धा स्व. शांतिलाल बिलवाल की प्रथम  पुण्य तिथि पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को  12मैच हुए।

 जानकारी देते हुए आयोजक देवराज शांतिलाल बिलवाल और उदय बिलवाल ने बताया की आज का पहला मैच स्टार क्लब झाबुआ और जुनून क्लब ए के बीच खेला गया जिसमें स्तर क्लब विजेता, माता लाल बाई क्लब सजेली ओर राधे क्लब गोला बड़ी के बीच हुआ जिसमे सजेली विजेता, मां भवानी क्लब चेनपुरा और पीथमपुर की बीच हुआ जिसमें चेनपुरा विजेता, खेल परिसर झाबुआ और खरदू बड़ी की बीच हुआ जिसमें खेल परिसर विजेता, जुनून क्लब मेघनार बी ओर गोमला के बीच हुआ जिसमें गोमला विजेता, रोटला और मोजीपाड़ा के बीच हुआ जिसमें रोटला विजेता, झिरावड़िया ओर बोचका के बीच हुआ जिसमें झिरावडिया विजेता, आज़ाद क्लब झाबुआ और धामनी रानापुर के बीच हुआ जिसमें आज़ाद क्लब झाबुआ विजेता, बगरंग क्लब कालीदेवी ओर खेल परिसर बि के बीच हुआ जिसमें खेल परिसर विजेता गोमाला ओर माता लाल बाई सजेलि के बीच हुआ जिसमें माता लाल बाई विजेता , झिरिवाड़िया ओर चेनपुरा के बीच हुआ जिसमें चेनपुरा विजेता और आखरी में रोटला और आज़ाद क्लब झाबुआ के बीच मैच हुआ जिसमें आज़ाद क्लब झाबुआ विजेता रहा।

कबड्डी प्रतियोगिता में भाजपा जनजातीय मोर्चे के प्रदेशअध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा जिलाअध्यक्ष  भानु भुरिया, तीन बार के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर  सेठिया, सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ.नीरज राठौर और उनकी पूरी टीम, जिला पंचायत सदस्य रामपाल चौहान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष  मुकेश  मेहता युवा मोर्चा जिला महामंत्री  संजय  भाबर , मण्डल अध्यक्ष कल्याणपुरा राजेश  भटेवरा, पार्षद मेघनगर संतोष  परमार पूर्व मण्डल अध्यक्ष कल्याणपुरा भारत राठोर  पूर्व दो बार के मण्डल महामंत्री राणापुर कांतिलाल  प्रजापति, कल्याणपुरा के वरिष्ट नेता  प्रकाश  चौहान, प्रकाश  राठौर शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल  कोठारी, जिला अध्यक्ष. राजेश पंचाल, जिला सचिव मानसिंह  बामनिया और एडवोकेट  मुकेश  बैरागी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का स्वागत देवराज शांतिलाल बिलवाल ने किया,  पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.