पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने खेल मैदान का निर्माण चालू कर, अपना वादा किया पूरा

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
आजादी के 70 वर्ष बाद भी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पिटोल गांव के समस्त समाज के नागरिकों एवं खिलाडिय़ों द्वारा वर्षों से आजादी के बाद जितनी भी दलों की सरकारें बनी उनके जनप्रतिनिधियों से एवं प्रशासन से पिटोल में खेल मैदान की मांग की गई परंतु 65 वर्षों तक पिटोल में खेल मैदान नहीं बना परंतु पिछले चुनाव 2013 में जब युवा नेता शांतिलाल बिलवाल को विधायक का टिकट मिला। पिटोल की जनता से उन्होंने सर्वप्रथम खेल मैदान बनाने का वादा किया उसी के चलते यहां मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन हुआ था जिसकी लागत 75 लाख रुपए थे परंतु स्टेडियम के लिए इतनी जमीन नहीं थी कि जिससे स्टेडियम बन जाए जमीन नहीं होने कारण केवल खिलाडिय़ों को खेल मैदान बनाने का प्रयास किया गया। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा किया गया जिसके चलते पिछले वर्ष जमीन को समतल करने के लिए अब मैदान बनाने का कार्य चालू किया परंतु इस राशि में खेल मैदान पूर्ण नहीं हो जाने की स्थिति में फिर पूर्व विधायक शांतिलाल द्वारा 2 लाख दिए गए परंतु चुनावी आचार संहिता लगने के कारण खेल मैदान का काम रोकना पड़ा पर चुनाव हो जाने के बाद जब पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल को अपना किया वादा अधूरा लगा तो 8 दिन पूर्व पिटोल में आकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ पुन: खेल मैदान को पूर्ण करने के लिए स्वयं खड़े होकर कार्य चालू करवाया, जिसका समस्त खेलप्रेमी एवं नगर की समस्त समाज वर्ग के लोगों ने पूर्व विधायक शांतिलाल का आभार माना। इस में विनोद पंचल का रहा विशेष सहयोग। इस मैदान को पूरा करने के लिए नगर के पंचाल समाज के वरिष्ठ एवं भाजपा के किसान मोर्चा के नेता विनोद पंचाल एवं उनके दोनों पुत्र मिलन एवं हर्षित अपनी जेसीबी एवं ट्रैक्टर बिना कोई मुनाफे के केवल डीजल खर्च पर दिए , जिसका समस्त युवा खिलाडिय़ों को खेल प्रेमियों ने विनोद पंचाल के परिवार का आभार माना। इसके साथ पिटोल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी इस मैदान के लिए तन-मन-धन से सहयोग किया। प्रदेश कार्यकारिणी के भाजपा के सदस्य शैलेष दुबे, खेल शिक्षक अमजद खान, विधायक प्रतिनिधि जगदीश बड़दवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, पिटोल सरपंच काना गुंडिया, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड, विक्रम नायक, प्रतीक शाह, विनोद गाबा, जोगड़ा सरपंच कालाखुट, अतुल चौहान, मांगीलाल खतेडिय़ा, सुमेर बवेरिया, सतीश बडदवाल, विजय बड़दवाल, प्रदीप बड़दवाल, राजा नकवी, कल्पेश नायक, बदन नायक, दादू पंचाल, रवि मेवाड़, यश खतेडीया आदि लोगों ने अपने ट्रैक्टरों से मैदान समतल करने के लिए मिट्टी की व्यवस्था कर मैदान में डाली। इस मैदान को समतल करने के लिए झाबुआ से पद्मावती कंस्ट्रक्शन के किशोर बोरसे का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने मैदान को समतल करने के लिए अपने वाहनों को पिटोल में पहुंचाया।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.