पूरी दृढ़ता से देश के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी:-सांसद डामोर

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए झाबुआ,रतलाम और अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा है कि वर्षो बाद देश आज विकसित देशों की श्रेणी में जा रहा है और अन्य मामलों में भी प्रतिनिधि कर रहा है,सांसद डामोर ने कहा कि भारतीय जनसंघ के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प लिया था उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति की बलबूते पर हटा दिया,जिस प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और पार्टी नेतृत्व पूरी दृढ़ता के साथ देश के लिए काम कर रहा है,हम सब को भी एकजुट होकर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है,कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए खजाना खोल दिया,गैस सिलेंडर,राशन और खातों में पैसे भी दिये। 1.70 लाख करोड़ का गरीब कल्याण पैकेज दिया और 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की।

बूथ स्तर पर हर भाजपा कार्यकर्ताओं को वृक्षारोपण करना है:-जिलाध्यक्ष नायक

वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कल रविवार को सभी मंडल में वृक्षारोपण करके प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा,भारतीय जनता पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के मन में काम करने की जो भावना है और जो संकल्प है वह बहुत अधिक दृढ़ है,कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं बताकर उनको लाभ दिलवाए,वर्चुअल रैली में पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी,जिला महामंत्री
प्रवीण सुराणा,प्रफुल गादीया श्यामा ताहेड, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया,पूर्व विधायक कलसिंह भाभर,नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा,कल्याण पूरा मंडल अध्यक्ष सुरेश चौहन,पेटलावद मंडल अध्यक्ष कीर्तिश,पेटलावद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह गंगाखेड़ी,रायपुरिया मंडल अध्यक्ष अजेमर सिंह भूरिया,मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत,मनोज अरोड़ा,अजय डामोर,पपीस पनेरी,संजय भाभर,रसिया पारगी आदि कार्यकर्ताओ ने वर्चुअल रैली को सुना,उक्त वर्चुअल रैली का आयोजन प्रभारी अर्पित कटकानी भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.