पुलिस प्रशासन सुस्त, तीन मंदिरों में चोरी की वारदात से ग्रामीण खफा

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
मंगलवार रात मे चोरों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने पुलिस की सुस्त व्यवस्था के चलते तीन मन्दिरों में धावा बोला। चोरों ने सबसे पहले श्री विश्वकर्मा मन्दिर पर जहां ताला तोड़ा व दान पात्र निकाल लिया जो मन्दिर से कुछ दूरी पर मिल गया। हालांकि अन्दर रखी राशि पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। इसके बाद सामने ही मां आशापुरा के मन्दिर में ताला तोड़ा व वहां से माताजी का चांदी का मुकुट ले गए। वही गांव के बीचोबीच श्री रण्छोड राय मन्दिर पर जहां पिछली बार भी चोरी हुई थी जिसका पता पुलिस आज तक नहीं लगा पाई वहां भी फिर चोरी के प्रयास किए गए। हर बार पुलिस प्रशासन चोरी होने के बाद ही यह बात कहता है कि अब गश्त बढाई जाएगी, लेकिन पुलिस का काम ही है गांव की हिफाजत करना। अगर पहले से ही सुरक्षा के प्रति प्रशासन सजग रहता तो यह चोरिया नहीं होती। पुलिस प्रशासन को चाहिए की रोजाना गश्त हो जिससे गांव के लोग भी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर सके।
पहले भी हो चुकी है कइ चोरिया, नहीं पकड़ाए चोर-
गांव में कइ चोरियां पहले भी हो चुकी है लेकिन इस काकनवनी थाना की परवलिया चौकी से आज भी एक भी चोरी का पता पुलिस लगाने में नाकामयाब रही। अब देखना ये होगा है कि इस चोरी पर पुलिस कितनी सक्रिय है। इसी के साथ चोरों को पुलिस का भय नहीं है इसलिए पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित गांव के बीचोबीच स्थित मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया और पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। वही इस मामले मे काकनवानी टीआई कौश्ल्या चोहान का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही 100 डायल भी गांव में घुमेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.