पुलिस ने शिक्षा-सुरक्षा-यातायात जागरूकता अभियान चलाकर की चालानी कार्रवाई

0

झाबुआ। ओवरलोडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए एसपी महेशचंद जैन द्वारा प्रभावी आंदोलन प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत कार्य करते हुए थाना यातायात की पुलिस टीम द्वारा 16 से 19 फरवरी तक कुल 106 चालान बनाए जाकर कुल 70 हजार 600 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया, जिसमें 15 ओवरलोड सवारी वाहन जिसमें तूफान, टेम्पो, टाटा मैजिक वाहनों पर कर 15 हजार पांच सौ समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही साथ वाहन चालकों को दुर्घटनाओं के कारण बताये जाकर यह समझाइश दी गई की क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन के बोनट पर, छत पर, कैरियर पर सवारी न बैठाए, शराब पीकर वाहन न चलाने के बारे में समझाइश दी गई। नशे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया तथा आगामी त्योहार पर वाहनों के बाहर लटककर सफर न करने की समझाइश दी गई। वहीं दूसरी ओर शिक्षा व सुरक्षा तथा यातायात जागरूकता अभियान में उप निरीक्षक रामसिंह मालवीय एवं निर्भया मोबाइल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिता तोमर द्वारा ग्राम खयडूबड़ी एवं मेघनगर व ग्राम पिथनपुर एवं ग्राम उमरिया वजंतरी में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों को यातायात के नियमों की जानकारी एवं महिला सुरक्षा के संबध में जानकारी दी गई। उप निरीक्षक मालवीय द्वारा शराब पीकर वाहन न चालाने, वाहन पर तीन सवारी न बिठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, वाहनों पर निर्धारित नंबर अवश्य लिखवाने, वाहन के पेपर साथ में रखने तथा हेलमेट आवश्यक रूप से पहनने की समझाइश दी गई। साथ ही नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन न चलानें की ग्रामीणों को समझाइश दी गई। लाइसेंस नहीं बनवाने के कारण होने वाली कानूनी परेशानियों के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। निर्भया प्रभारी अनीता तोमर, मआर. 458 कविता द्वारा बालिकाओं को पढ़ाने से होने वाले फायदों के बारें में बताया गया तथा कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक पढऩे का प्रण कराया गया है और ग्रामवासियों को अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं करने की समझाइश दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.