झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस ने बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय से की। यह आयोजन 11 से लेकर 25 नवम्बर तक चलेगा। आज इस अभियान की शुरुआत झाबुआ जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय से की गई जिसमें मुख्य रूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया, डीएसपी महिला सेल बबिता बामनिया, सब इंस्पेक्टर पल्लवी भाबर, प्रकाश चंद साठे व निर्भया मोबाइल से कविता एस्के पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया ने बालिका को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कोई मनचला या आवारा तत्व आपसे छेड़छाड़ करे या कोई भी शिकायत हो तो इसकी सुचना मुझे दे या फिर निर्भया मोबाइल को दे या आप अपनी शिकायत महिला हेल्प लाइन 1090 चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एनिर्भया मोबाइल या डायल 100 पर फोन कर सूचना करे आप अपनी शिकायत मोबाइल एप सीएडब्ल्यू एव मैत्रीएप पर भी दर्ज करा सकते है। डीएसपी महिला सेल बबिता बामनिया ने कहा कि आप कभी भी असुरक्षित महसूस करे तो इसकी सूचना मुझे मेरे मोबाइल नंबर 8120146169 पर सूचना दे। आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। इसी अभियान के तहत झाबुआ कोतवाली के एसआई प्रकाश साठे व पल्लवी भाबर द्वारा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल व माध्यमिक विद्यालय माधौपुरा भी जाकर बालिकाओं को समझाइश दी गई व पुलिस की सहायता के लिए पर्चे दिए गए जिसमे पुलिस हेल्पलाइन के सभी नम्बरों की जानकारी है।