पुलिस के सट्टा-जुआं एवं नशामुक्ति अभियान के बीच सट्टे का ये कथित वीडियो वायरल, पुनः सुर्खियों में स्थानीय पुलिस

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

सोशल मीडिया पर विगत 2 दिनों से एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कथित सट्टा खेलते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही पैसों का लेनदेन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.. यह वीडियो झाबुआ कोतवाली के  अंतर्गत आने वाली पिटोल चौकी के  चर्च रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला कुछ लेखनी का काम कर रही है एवं अंदर की ओर कमरे में एक व्यक्ति पैसों का लेनदेन कर रहा है, इस वीडियो का इस समय वायरल होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के मार्गदर्शन में पुलिस महकमा विगत एक पखवाड़े से नशा मुक्ति,सट्टा जुआ एवं अवैध कार्यों पर रोक लगाने हेतु महाअभियान चला रहा है, लेकिन दूसरी ओर झाबुआ कोतवाली के अंतर्गत आने वाली एक चौकी के शहरी क्षेत्र में इस तरह का अवैध सट्टा – जुआ चलना कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस पर कई सारे सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

हालांकि झाबुआ लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है,  उम्मीद है की पिटोल सहित झाबुआ जिले मैं जिस तरह हर चौराहे पर सट्टा जुआ एवं अवैध नशे का व्यापार वृहद स्तर पर  चल रहा है उस पर पुलिस महकमा सख्त होगा, कार्यवाहियों का दौर शुरू होगा.. एवं जिस तरीके से उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में अवैध ढाबों पर जिस तरीके से अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है एवं कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है इस पर रोक लगेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.