पुलिस कप्तान ने ली क्राइम मीटिंग; जनता से अच्छे संबध बनाने की थाना प्रभारियो को हिदायत

0

झाबुआ Live डेस्क

झाबुआ के नवागत पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने आज पहली क्राइम मीटिंग ली ओर सभी थाना प्रभारियो को दो टूक कहा कि जनता से पुलिस के संबध मधुर होना चाहिऐ .. पुलिस जनता के सहयोग के लिए है इसलिऐ सभी थाना ओर चोकी की पुलिस अच्छा व्यवहार जनता से बनाऐ .. पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियो का परिचय लेते हुऐ उन्हे अपनी प्राथमिकता बता दी है इसके अलावा एसपी आशुतोष गुप्ता ने अपराध नियंत्रण ; समन – वारंट तामिली .. गंभीर अपराधो की समीक्षा की गोरतलब है कि झाबुआ एसपी के रूप मे 2014 के बैच के IPS आफिसर आशुतोष गुप्ता ने बीते सप्ताह ही चार्ज लिया था ओर उसी दिन पहली प्रेस कांफ्रेंस मे उन्होंने जनता के लिए काम करने की बात कहकर अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया था ताकी जनता सीधे उन्हे सुचनाऐ बिना डरे दे पाये .. एसपी झाबुआ आशुतोष गुप्ता का मोबाइल नंबर 7049100442 है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.