पुलिस कंट्रोल रूम पर हुआ चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन, दो हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के शुभारंभ के साथ हेलमेट वितरण किया

0

झाबुआ। आज दिनांक 14.01.2025 को महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया जी द्वारा  कंट्रोल रूम झाबुआ पर चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री भूरिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जा रहे नवाचारों की झाबुआ को अत्यंत आवश्यकता है, पुलिस परिसर में आने वाली महिलाओं के बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष होना आवश्यक है जिसमें बच्चे खुश रहकर सहज व सुरक्षित महसूस कर सके। अटकन चटकन 2.0 पत्रिका का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी किताबें निश्चित ही बच्चों को अच्छी शिक्षा देगी व बच्चो एवं उनके परिवारजनों को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों अन्य अपराधों से बचने में मार्गदर्शित करेंगी।

साथ ही पेट्रोलिंग वाहनों से 8 लेन व 4 लेन हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग व घटनाओं की सतत मॉनिटरिंग से हाईवे पर घटित होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। जिला कलेक्टर नेहा मीना ने कहा पुलिस अधीक्षक द्वारा कई नवाचार करते हुए सोशल पुलिसिंग व मॉडल पुलिसिंग के उदाहरण दिए जा रहे है, बाल कक्ष के शुभारंभ व पीसीआर वैन से निश्चित ही झाबुआ को बहुत फायदा होगा।

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने कहा कि पिछले कुछ समय से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 8 लेन हाईवे पर घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके ध्यान में रखते हुए झाबुआ पुलिस द्वारा 02 पेट्रोलिंग वाहनों की शुरुआत की जा रही है। पेट्रोलिंग वाहनों से हाईवे पर घटित होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जायेगी जिससे निश्चित ही हमारे जिले से गुजरने वाले हाईवे सुरक्षित हो सकेंगे।

कार्यक्रम के कलेक्टर नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले, आरटीओ कृतिका मोहटा, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, उप पुलिस अधीक्षक गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक झाबुआ अखिलेश राय एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.