पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने की प्रशासनिक सर्जरी,हटाए गए 2 थाना प्रभारी ,देखिए तबादला सूची..

May

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदमा विलोचन शुक्ला ने आज फिर से प्रशासनिक सर्जरी की है झाबुआ थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल एवं थांदला थाना प्रभारी दिनेश रावत को लाइन हाजिर किया गया है, वही मेघनगर थाना प्रभारी आरसी भास्करे को थाना कोतवाली झाबुआ की कमान दी गई है, इसी तरह पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक कुंवरलाल बरकड़े को थाना प्रभारी मेघनगर, निरीक्षक बृजेश मालवीय को थाना प्रभारी थांदला, निरीक्षक दिलीप मौर्य को थाना प्रभारी अजाक बनाया गया है। निवर्तमान चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद चुंडावत को चौकी प्रभारी झकनावदा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान को पुलिस लाइन झाबुआ से थाना कालीदेवी भेजा गया है। देखिए पूरी तबादला सूची..