पुलिस अधीक्षक जैन ने पर्यावरण सहेजने का शहरवासियों को दिलवाया संकल्प

0

झाबुआ। नगर की लक्ष्मीनगर कालोनी वास्तव में बधाई की पात्र है जिसमें पर्यावरण सरंक्षण को लेकर काफी जागरूकता है। होली के अवसर पर कंडों की होली जला कर नगर में एक अनुकरणीय संदेश दिया है। 28 मार्च को हिन्दू नववर्ष -वर्ष प्रतिपदा ही हमारा नूतन वर्ष होता है। 1 जनवरी से जो वर्ष शुरू होता हे वह तो अंग्रेजी वर्ष है और इसमें न तो मौसम का बदलाव दिखाई देता है और न ही प्रकृर्ति में कोई परिवर्तन होता है किन्तु वर्ष प्रतिपदा हिन्दू वर्ष में जहां मौसम में बदलाव दिखाई देता है, वृक्षों पर नई कोपले आती है और पूरा वातावरण एक मनोहारी बदलाव को दृष्टिगोचर कराता है। इसी समय फसले पक जाती है और समृद्धि घर घर दस्तक देती। लक्ष्मीनगर कालोनी के रहवासियों में जो आपसी भाई चारा एवं स्नेह के साथ ही पर्यावरण को सहेजने की तो ललक है वह अनुकरणीय है। पुलिस लाइन की तरह लक्ष्मी नगर के रहवासियों को भी माह में कम से कम दो रविवार को अपने बच्चों के साथ समग्र कालोनी की सफाई के साथ ही पर्यावरण को सहेजने का काम करना चाहिए तथा अधिक से अधिक कालोनी मे पौधों का रोपण करना चाहिए। लक्ष्मीनगर सहित नगर के लोगों को पुलिस लाईन स्थित ट्राफीक पार्क में एक बार बच्चों को लेकर जरूर जाये ताकि वे इस पार्क को देख कर पर्यावरण के बारे में कुछ सीख सके। उक्त उदबोधन पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने लक्ष्मीनगर विकास सहिमति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। वहीं नीरजसिंह राठौर ने 28 मार्च को वर्ष प्रतिपदा के दिन पूरी कालोनी में केशरिया ध्वज लगाने तथा घर घर रांगोली बनाने का आव्हान किया जिसे करतल ध्वनि से सभी ने मान्य किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित कालोनीवासियों को पर्यावरण सहेजने एवं बचाने के लिये हाथ उठा कर संकल्प दिलाया । वही पंकज मोगरा के विदेश यात्रा से लौटने पेर उनका भी पुलिस अधीक्षक ने सम्मान किया । मंच पर कालोनी के अंमीत शर्मा, हीरालाल पालीवाल, एपी पाठक, मोहिनी पालीवाल, कौशल्या महोदिया, वीरेन्द्र भदौरिया उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.