पुलिस अधीक्षक के किसान कनेक्ट कार्यक्रम में दी साइबर अपराधों की जानकारियां

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
एसपी महेशचंद जैन के निर्देश पर 29 अप्रैल को झाबुआ मंडी परिसर में किसान कनेक्ट कार्यक्रम रखा गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों को साइबर से सबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को समझाईश दी गई कि मंडी तथा व्यापारी से लेन-देन करते समय एक ही मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाएं, कोई भी व्यक्ति आपको फोन पर मोबाइल टॉवर, वेयर हाउस, सोलर प्लांट आदि लगवाने का लालच देकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है, इससे आप बचे। एटीएमकार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, पासबुक की जानकारी किसी को न दे। कम समय में रकम दोगुना-तिगुना करने का लालच देने वाली चिटफंड कंपनियों में पैसा न लगाए। आपके धन को डिपॉजिट या निवेश के बदले अत्यधिक लाभ का लालच देकर ठगी करने वालोंध्नकली इन्वेस्टमेंट कंपनियों से सावधान रहने की समझाईश दी गई। पेंपलेट बाटें गए। किसान कनेक्ट कार्यक्रम को एसडीओपी आरसी भाकर, थाना प्रभारी कोतवाली उनि नवीन पाठक, उनि अंजली श्रीवास्तव, साइबर टीम में आर शोभाराम, आर मंगलेश एवं मंडी सचीव लक्ष्मण सिंह द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.