नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आज दूसरी विभागीय सर्जरी की है, जिसमें झाबुआ थाना के प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया को बनाया है एवं तत्कालीन थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा को वापस लाइन हाजिर किया गया है, कालीदेवी थाने के प्रभारी राजू सिंह बघेल को थाना पेटलावद का प्रभारी बनाया गया है, झाबुआ थाने में पदस्थ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर को थाना काकनवानी का प्रभारी बनाया गया है एवं कार्यवाहक निरीक्षक हिरूसिंह रावत को काली देवी थाने की कमान दी गई है।
