पीडि़त मानवता की सेवा के लिए आगे आया झाबुआ आयुष निजी चिकित्सक संगठन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

कोविड-19 महामारी के चलते संपूर्ण विश्व इस समय बीमारी से जीवन संघर्ष कर रहा है। संपूर्ण विश्व भी अपने लोगों का जीवन बचाने के लिए लगा हुआ है। वहीं भारत में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 60 हजार से ऊपर अधिक संक्रमित केस हो गए हैं जहां हर मानव परेशान हैं तो विगत 15 दिनों से पिटोल बॉर्डर पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मजदूरों को प्रशासन द्वारा उनके गंतव्य तक बसों द्वारा पहुंचाया जा रहा है परंतु यूपी-बिहार के लोग सैकड़ों किलोमीटर तक पैदल चलकर जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज झाबुआ के आयुष निजी चिकित्सक संगठन के सदस्यों ने पैदल यात्रियों के लिए जिनमें जिनमें बच्चे-बूढ़े सभी मजदूरों के चप्पल नहीं उन्हें अपने हाथों से पहनाया। इस पुनीत कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

निजी चिकित्सक संगठन कल भी आने वाले मजदूरों के लिए चप्पलों की व्यवस्था करेगा । गौरतलब है कि झाबुआ जिले के आयुष निजी चिकित्सक संगठन के लोग विगत 15 दिनों से 24 घंटे पिटोल बॉर्डर पर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं और वहां प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग करना और उन्हें बार-बार साबुन से हाथ धोना घर जाकर लोगों से नहीं मिलना ,14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहना, 1 मीटर की दूरी से बना कर बात करना आदि समझाइश के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट दे रहे हैं। यह भी चिकित्सक है जिनके प्राइवेट क्लीनिक झाबुआ जिले के संपूर्ण ग्रामीण अंचलों में हैं और और शासन के रिकॉर्ड में पंजीबद्ध है परंतु प्रशासन द्वारा इन्हें कई बार परेशान किया जाता है परंतु इस संगठन के डॉक्टरों द्वारा जब भी प्रशासन को आवश्यकता होती है पर प्रशासन के साथ खड़े होते हैं। संगठन के सदस्य का कहना है कि यह हमारी सेवा भावना है। इस संगठन के लोग जिनमें झाबुआ जिले के समस्त गांव के डॉक्टर जो भी वर्तमान में पिटोल बॉर्डर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनमें डॉक्टर भानु प्रताप सिंह राठौड, डॉक्टर आशुतोष नायक, डॉक्टर श्वेता खतेडीया, डॉ. रिंकु खतेडिय़ा, डॉ. संदीप सिंह चौहान, डॉक्टर विजय हाड़ा, डॉक्टर सुमित सोनी, डॉ चंद्रशेखर नायक, जगदीश चंद्र नायक, जवर चंद्रमावी, महेश कुमार पाटीदार, मन्नालाल डामोर, संजय चंगोड, उदय सिंह झडीया जगदीश गरवाल, डॉक्टर नीलेश तिवारी, माखन सिह परिहार, राय सिंह डामोर आदि डॉक्टर अभी ड्यूटी दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.