धार्मिक उत्साह  के साथ गया भगवान हनुमान प्राकट्योत्सव

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

भगवान हनुमानजी के जन्मोत्सव के तहत आज सुबह 6 बजे हनुमानगढ़ी पिटोल पर भगवान हनुमानजी की मंगला आरती के साथ ही भव्य धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हुई। सुबह 6 बजे मंदिर आरती में पिटोल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगला आरती का लाभ लिया। 

सुबह 8 बजे से 12 बजे तक हवन पूजन कीर्तन का आयोजन किया गया दोपहर 12 बजे आरती के बाद भव्य महा भंडारे की शुरुआत की गई। इस महा भंडारे में दोपहर 12 से शाम तक सात बजे तक 15,000 हजार श्रद्धालू पिटोल एवं उसके आसपास एवं गुजरात राजस्थान के श्रद्धालु शामिल होकर महा प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लेते हैं। इस महा भंडारे में झाबुआ भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के साथ पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं भाजपा महामंत्री सोम सिंह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी हरू भूरिया, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी पहुंचे और भंडारे में शामिल हुए। भंडारा दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक चलता है यह आयोजन पिटोल के सर्व धर्म समाज के लोगों के जन सहयोग से किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.