भूपेंद्र नायक, पिटोल
16 से 26 अगस्त तक चलने वाली स्नेह यात्रा आज पिटोल भीम फलिया कालिया होते हुए पिटोल बस स्टैंड पर रोहिदास बस्ती में पहुंची। जहां रोहिदास समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी धर्म लाभ लिया। स्नेह यात्रा में1008 श्री प्रणवानंद जी महाराज महामंडलेश्वर वृंदावन धाम एवं इंदौर, झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में अपनी वाणी से सनातन धर्म का अलख जगा रहे हैं।
