भूपेंद्र नायक, पिटोल
बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिटोल से 7 किलोमीटर दूर मौद खाखरा गांव में कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव तलावली एवं मोखड़ा के एक ही परिवार के लोग काम के लिए अहमदाबाद गुजरात जा रहे थे तभी रात्रि 8:30 बजे गाड़ी के ड्राइवर मौद खाखरा गांव के रोड किनारे गाड़ी खड़ी करके ड्राइवर पेशाब करने गया। तब पीछे से तेज गति से आ रहा है अज्ञात वाहन ने खड़ी कार GJ01 RJ 2354 में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला एवं साइड का भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। एक महिला सन्नू भाई पति नान सिंह निनामा निवासी तलावली कल्याणपुर की मृत्यु हो गई।
