किसी को शक ना हो इसलिए इस तरह किया जा रहा था शराब का परिवहन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ पुलिस कप्तान अगम जैन के निर्देशानुसार जिले में एवं जिले से बाहर अवैध शराब तस्करी एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिले की बॉर्डर चौकी थाना क्षेत्र  में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ने कार्रवाई की। 

दरअसल, खबर मिली कि बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर  शाम 5:30 से 6 बजे के बीच में एक 12 चक्का ट्रक के अंदर लोहे की मशीन में पैक कर शराब गुजरात ले जा रही है। पुलिस की तत्परता से गाड़ी क्रमांक   R j 19 GB 9854  में  गुजरात जाने वाले लोहे के बड़े मशीन दिखा, पुलिस ने गाड़ी पुलिस चौकी पर चेक किया तो उसमें लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब भरी पाई गई। पुलिस गाड़ी रखी मशीन को काटा तो उसमें लाखों रुपए शराब निकली। पुलिस शराब की कीमत आंक रही है। मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर, झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया, ए एस आई अमित बघेल, प्रधान दिलीप डावर, आरक्षक मुकेश कनेश, आरक्षक प्रेम बामणिया, आरक्षक अजीत डावर, एसआई कमल कांत कलवार एवं सैनिक  अनसीन जमरा की भूमिका सराहनीय रही। वर्तमान में लोहे की मशीन को काटना जारी है उसमें कितनी शराब निकलेगी उसका अनुमान लगाना अभी बाकी है। अभी मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों का आना जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.