भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल से 5 किलोमीटर दूर बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम खेड़ी में नाले के पास पेच वर्क करने के लिए खोदे गए गड्ढे को अभी तक नहीं भरा गया है। जिससे रोजाना छोटे-बड़े वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर जब से हाईवे का निर्माण हुआ है वर्षों से इस पर रोड़ पर डामरीकरण नहीं किया गया है। जहां रोड बरसात एवं अन्य कारणो से खराब हो जाता है वहां पेच वर्क कर दिया जाता है परंतु पूर्ण रूप से रोड नहीं बनाया जाता। ऐसा ही हाल झाबुआ से पिटोल के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बोर्डर तक आने और जाने वाले रोड़ का है। यहां कई जगह से सड़क खराब है। पिटोल के पुराने आरटीओ से मोद खाखरा तक का रोड पूर्ण रूप से खराब हो गया था, उसको ठीक करने के लिए ठेकेदार द्वारा ऊपर की परत निकाल देने से जगह-जगह रोड संतुलित हो गया है रोड के ऊपर वाहन हिचकोले लेते हुए चलते हैं जिससे वाहनों में कभी कमानी के पत्ते टूट जाते हैं।
