बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर टोल कंपनी टोल तो वसूल रही है पर रोड मेंटेनेंस पर नहीं दे रही ध्यान

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल से 5 किलोमीटर दूर बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम खेड़ी में नाले के पास पेच वर्क करने के लिए खोदे गए गड्ढे को अभी तक नहीं भरा गया है। जिससे रोजाना छोटे-बड़े वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। 

बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर जब से हाईवे का निर्माण हुआ है  वर्षों से इस पर रोड़ पर डामरीकरण नहीं किया गया है। जहां रोड बरसात एवं अन्य कारणो से खराब हो जाता है वहां पेच वर्क कर दिया जाता है परंतु पूर्ण रूप से रोड नहीं बनाया जाता। ऐसा ही हाल झाबुआ से पिटोल के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बोर्डर तक आने और जाने वाले रोड़  का है। यहां कई जगह से सड़क खराब है। पिटोल के पुराने आरटीओ से मोद खाखरा तक का रोड पूर्ण रूप से खराब हो गया था, उसको ठीक करने के लिए ठेकेदार द्वारा ऊपर की परत निकाल देने से जगह-जगह रोड संतुलित हो गया है रोड के ऊपर वाहन हिचकोले लेते हुए चलते हैं जिससे वाहनों में कभी कमानी के पत्ते टूट जाते हैं। 

कभी-कभी चेचिस बैंड होता है रोड के ठेके द्वारा खेड़ी नाले में के पास रोड को संतुलित करने के लिए जो गड्ढा खोदा था वह अभी तक भरा नहीं है। काफी दिनों से उसमें पेचवर्क नहीं किया है। गुजरात से छोटे-बड़े वाहन जो रफ्तार से आते हैं उसे गड्ढे में जाकर दुर्घना ग्रस्त हो जाते हैं। पिछले कई दिनों से वहां खेड़ी नाले के गड्ढे की वजह से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं परंतु रोड मेंटेनेंस वालों का कोई ध्यान नहीं है। 

इस समस्या पर अगर समय रहते रोड पर वापस डामरीकरण नहीं किया तो आने वाले समय में जान माल की हानी हो सकती है। पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से फुलमाल के बीच आने-जाने में पानी की निकासी के लिए रोड के नीचे जो नाले बने हैं उसके उपर रोड पर पास का डामर के आस पास  रोड दब गया है। बावजूद भी नाले के ऊपर  आसपास का रोड अव्यवस्थित हो गया है। वाहन चालकों वाहन चालकों को इस रोड पर गुजरने से झटके लगते हैं। ऐसे में बीमार पेशेंट को गाड़ी में जर्क लगने से जान का खतरा बना रहता है। रोड प्राधिकरण रोड से टोल तो वसूल रहे हैं पर मेंटेनेंस पर कोई नहीं दे रहा है ध्यान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.