एसडीआरएफ की टीम के जाते ही तालाब ने उगला युवक का शव, दो दिन से चल रहा था रेस्क्यु ऑपरेशन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

तालाब में डूबे युवक का शव करीब 32 घंटे बाद निकाल लिया गया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे युवक  अर्जुन पिता श्यामजी गुंडिया तालाब में नहाने के दौरान डूब गया था। गोखाखोर और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही थी। 

बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यु अभियान शुरू किया गया। दिनभर सफलता हाथ नहीं लगी। अंधेरा होने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके से चली गई। उसके कुछ देर बार तालाबने अर्जुन का शव उगल दिया। शव पानी में तैरता नजर आया तो ग्रामीणों ने ट्यूब की मदद से उसके पास पहुंचकर शव का बाहर निकाला। गौरतलब है कि कल दोपहर 2 बजे से एसडीआरएफ की टीम के साथ आसपास के ग्रामीण भी अपने स्तर से तालाब में अपने अनुभव के अनुसार गोताखोरी कर ढूंढ थे हैं परंतु अभी  सफलता मिली। होमगार्ड कमांडेंट पिल्लई  दोपहर से शाम तक मौके पर रहे। उन्होंने कहा था इंदौर से युवक को खोजने के लिए टीम बुलाई गई थी परंतु जैसे अंधेरा हुआ पानी से अर्जुन का शव अपने आप पानी के ऊपर तैरता नजर आ गया। 

परिजन का हुआ बुरा हाल

युवक के पानी डूबने से परिजन का बुरा हाल रहा। अर्जुन के तालाब में लापता होकर डूबने की खबर मिली थी तब उसकी मां  ने भी दो बार तालाब में छलांग लगा दी थी। उसकी पत्नी का भी रो रो के बुरा हाल हैद्ध चौकी पर प्रभारी पल्लवी भाबर के साथ उनका पूरा स्टाफ चुनावी बॉर्डर की ड्यूटी के साथ इस ड्यूटी पर भी मुस्तैदी के साथ लगा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.