भूपेंद्र नायक, पिटोल
बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम 7 बजे के आसपास एक चलती कार क्रमांक GJ 20 N 9794 में आग लग गई। कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे जो झाबुआ से शादी कर वापस अपने घर दाहोद जा रहे थे। तभी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के पास कार धूं धूं कर जलने लगी।
