भूपेंद्र नायक, पिटोल
बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम खेड़ी में सुबह 9 बजे मोद नदी के पास चलते कंटेनर क्रमांक N L 01 AC 6706 में आग लग गई। ड्राइवर ने साइड में जलते ट्रक खड़ा कर कूदकर जान बचाई। ड्राइवर मुकेश पिता नेम सिंह निवासी कुंडी उत्तर प्रदेश ने बताया कि गाड़ी में अचानक धुआं निकलने लगा जिससे वह घबरा गया और गाड़ी को साइड में रोक कर कुद गया आग बुझाने की कुछ प्रयास करूं इतने में आग ने गाड़ी के पूरे केबिन को आग को लपेटे में ले लिया और पूरा केबिन धूं धूं कर जलकर खाक हो गया।
