भूपेंद्र नायक, पिटोल
अधिक मास की अमावस्या को एवं पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आह्वान किया गया कि अमावस्या के दिन भव्य कावड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक करने से आने वाले कष्टों का निवारण होगा। उसके तहत कल दोपहर 12 पिटोल नगर की समस्त समाज की 600 मातृशक्तियो द्वारा पिटोल से 3 किलोमीटर दूर मंडली बड़ी महादेव मंदिर से पिटोल तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
