भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल पुलिस द्वारा रविवार शाम 7 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीबी 9854 को बेतूल अहमदाबाद हाईवे से पकड़ कर चौकी पर लाया गया था। जिसमें एक वाटर सप्लाई मशीन भरा हुआ था। ट्रक के कागजात के अनुसार यह ट्रक गुजरात की ओर मशीन लेकर जा रहा था परंतु मुखबिर की पक्की सूचना के आधार पर इस ट्रक को चौकी पर लाकर कटर मशीन से काटने पर उसके अंदर अलग अलग ब्रांड विदेशी शराब की बेटियां भरी थी।
