अलग-अलग ब्रांड की 625 पेटी में भरी थी 21 लाख 26 हजार 460 रुपए की अवैध शराब

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल पुलिस द्वारा रविवार शाम 7  बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीबी 9854 को बेतूल अहमदाबाद हाईवे से पकड़ कर चौकी पर लाया गया था। जिसमें एक वाटर सप्लाई मशीन भरा हुआ था। ट्रक के कागजात के अनुसार यह ट्रक गुजरात की ओर मशीन लेकर जा रहा था परंतु मुखबिर की पक्की सूचना के आधार पर इस ट्रक को चौकी पर लाकर कटर मशीन से काटने पर उसके अंदर अलग अलग ब्रांड विदेशी शराब की बेटियां भरी थी। 

पुलिस द्वारा खाली करने के बाद जब गिनती गिनती की गई तो इस ट्रक में 625 पेटी शराब निकली पुलिस की कार्रवाई रात भर चलती रही जिसमें शराब की कीमत 2126460 रुपए ट्रक की कीमत 1600000 रुपए एवं कंटेनर की कीमत 200000 माल एवं ट्रक की कुल कीमत 3926460 रुपए आंकी गई। वर्तमान में 34 (2)36 ;46; आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया गया है। इस कार्यवाही में ट्रक ड्राइवर एवं उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है ट्रक ड्राइवर का नाम महिपाल पिता लालाराम राणा भील उम्र 23 साल निवासी  धोरीमना जिला बाड़मेर राजस्थान एवं उसके सहयोगी व्यक्ति मनुर पिता मुल्तान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष धोरीमना जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया। आगे की विवेचना कर माल मालिक एवं ट्रक मालिक को तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। वर्तमान में यह शराब पिटोल चौकी कैंपस में रखा हुआ है। आगे की कार्रवाई जैसे ही उच्च अधिकारी निर्देशानुसार की जाएगी। संपूर्ण कार्यवाही में पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भागवत देसाई अमित बघेल प्रधान आरक्षक दिलीप डावर आरक्षक अजीत सिंह आरक्षक प्रेम सिंह आरक्षक मुकेश सैनिक अंतर सिंह एवं वाहन चालक अनसीन भूरिया की भूमिका सराहनीय रही एवं थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया द्वारा भी मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई में सहयोग किया।

जिम्मेदार बोले

जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश का पालन करते हुए अवैध शराब के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई करते रहेंगे

पल्लवी भाबर, चौकी प्रभारी, पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.