वसुधा अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं अनु विभागीय अधिकारी झाबुआ पिटोल क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं से हुए रूबरू
भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा झाबुआ जिले में महिलाओ पर ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अपराध एवं अन्य घटनाक्रमों को रोकने के लिए कोटवारों के साथ महिलाओं की गुप्त सूचना के आधार पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अपराध को रोकने के लिए वसुधा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ पर होने वाले शारीरिक मानसिक अत्याचार वाले अपराध में कोटवार के साथ गांव की महिलाओं को भी गुप्त सूचनाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसमें सूचना देने वाली महिलाओं को नाम गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अपराध की श्रेणियां को बताया गया, जिसमें घरेलू हिंसा की पीड़ित महिला पर पति द्वारा शराब पीकर मारपीट कर अत्याचार करना ग्रामीण क्षेत्रों में दहेज दापा प्रथा को कम करना तथा एक ही नाबालिक लड़की को माता-पिता द्वारा बार-बार शादी कर उसको बेचने की प्रथा पर रोक लगाना एवं 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं की शादी पर प्रतिबंध लगाना, गांव में अंधविश्वास के चलते बहु प्रचलित डाकन प्रथा के अंतर्गत होने से पुरुष वर्ग द्वारा पूर्ण गांव के लोगों द्वारा महिलाओं पर अत्याचार किया जाता है। उस पर अंकुश लगाना आज के युग में तकनीकी का दौर है ऐसे में इस प्रकार के अंधविश्वास नहीं होना चाहिए। दूसरा अंधविश्वास में छोटे बच्चों को पेट के ऊपर गरम सूई कर डाम लगाना, बड़वा भोपा वाली अंधविश्वास की प्रक्रिया को रोकना, छोटे बच्चो डाम लगाने के लिए गुजरात के झालत राणापुर के समोई, कालीदेवी ग्राम मौद के बड़वो पर पुख्ता सूचना के आधार पर कानूनी कार्यवाही कर नकेल कसना और झाड़फुंक अंधविश्वास को रोकना।

 
						 
			