पिटोल अंतिम भगोरिया हाट में खूब जमा भगोरिया का रंग, उल्लास के साथ हुआ समापन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिले में 1 मार्च से 7 मार्च तक चलने वाले भगोरिया महापर्व का आज अंतिम भगोरिया पिटोल में खूब हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। इस भगोरिया में गुजरात एवं राजस्थान के लोग भी शामिल होते हैं क्योंकि पिटोल से 2 किलोमीटर दूर पर गुजरात राज्य की बॉर्डर लगती है और बॉर्डर की सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण भी अधिक से अधिक संख्या में भगोरिया में शिरकत की।

आज भगोरिया खेल मैदान में युवतियां अपने ड्रेस कोड में गहनों के साथ आई तो आदिवासी युवक भी टोली बनाकर नाच गाना कर रहे थे। खेल मैदान पर करीब एक लाख से अधिक संख्या के लोगों ने आकर इस पर्व उल्लास और आनंद लिया। यहां युवक-युवतियों गणों एवं ड्रेस कोड में थी वही आदिवासी युवा बुजुर्ग टोलियां बनाकर अपने-अपने ढोल मांदल में नाचने में व्यस्त हैं नाच नाच कर अपनी खुशी का इजहार कर राजनीतिक पार्टियों के अलावा लोग अपने गांव एवं फलियों से सपरिवार ढोल लेकर अपनी संस्कृति के साथ नाच का आनंद लिया।

राजनीतिक पार्टियों ने भगोरिया में अपनी ताकत दिखाई

पिटोल के अंतिम भगोरिया एवं होली के पर्व के कारण आज बहुत ज्यादा भीड़ थी इस भीड़ का एक कारण राजनीतिक गर्मी भी थी। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी ताकत दिखाई कांग्रेस के युवक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में पिटोल क्षेत्र के आसपास के गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ सैकड़ों ढोल के साथ पिटोल बाजार से अपनी गेर निकाली वही कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ विक्रांत भूरिया को अपने कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण करते हुए भगोरिया मैदान तक ले गए वहां नाच गाना कर कांग्रेस ने अपनी गैर का समापन किया वहीं भाजपा की ओर से भव्य भगवा गैर निकाली गई हर भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर भगवा साफा पहने हुए हर ढोल मांदल बजाने वाला भी भगवा रंग में नजर आया भाजपा की गेर का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण करवाया एवं खेल के मैदान पर ले जाकर झूले चकरी में झूल कर भाजपा ने अपनी गैर का समापन किया भाजपा की गैर में जिले के कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल है रहे।

खूब चला व्यापार पिटोल मे

पिटोल के अंतिम भगोरिया हाट में खाने-पीने का व्यापार तो बहुत चला उसके साथ ही जूते चप्पल कपड़े खिलौने एवं हाथ पर टैटू गुदवाने वालों का शीतल पेय एवं कुल्फी वालों का भी व्यापार खूब चला जिससे व्यापारियों के चेहरे पर खुशियां आ गई।

बड़े झूले नहीं आए

प्रतिवर्ष वर्ष भगोरिया मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक झूले चकरी और आते थे परंतु इस बार नहीं आए और भगोरिया मैदान पर आम जनता का कहना था कि अंतिम भगोरिया था बड़े झूले आते तो और भी भगोरिया का आनंद बढ़ जाता।

पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद

जिले के पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक भगोरिया पर्व हाट चुस्त दुरुस्त पुलिस ड्यूटी के शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न करावे इसी कारण आज पिटोल भगोरिया हाट में पुलिस के वरिष्ट अधिका री अनुविभागीय अधिकारी बबिता बामनिया एव पुलीस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर और जिले के समस्त थानों और चोकियो के स्टाफ के साथ शांतिपूर्ण भगोरिया हाट संपन्न हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.