छात्राओं के साथ प्राचार्य और शिक्षिका करते हैं दुर्व्यहार, चौकी प्रभारी से की शिकायत, जिला मुख्यालय से भी अधिकारी आए
भूपेंद्र नायक, पिटोल
आरोप है कि बालिकाओ से पिटोल के कन्या हायर सेकेंडरी प्रभारी प्राचार्य पीयूष पटेल द्वारा आए दिन अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। दरअसल, चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर स्कूल में रूटीन चेकिंग पर पहुंची थी तभी विद्यार्थियों ने प्राचार्य सहित शिक्षिका की शिकायत कर दी।

छात्राओं की माने तो लंबे समय से उनके साथ ठीक से व्यवहावर नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायत बालिकाएं अपने माता-पिता से करती है। माता-पिता की विनती के बाद भी कन्या हायर सेकेंडरी के प्रभारी प्राचार्य पीयूष पटेल ने अपने व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं किया। इस बीच सोमवार को जनप्रतिनिधियों के साथ पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर स्कूल पहुंची। तब मौके पर जाकर जनप्रतिनिधियों के साथ चौकी प्रभारी ने पाया कि कक्षा 11वीं 12वीं एवं की छात्राओं के साथ प्रभारी प्राचार्य पटेल का तानाशाह रवैया के साथ बच्चों के साथ प्रश्न उत्तर पूछने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। बच्चों को फेल करने की धमकी दी जाती है तथा पटेल साहब स्कूल में आना-जाना भी अपनी मर्जी से करते अप डाउन करते हैं। इसकी शिकायत मौखिक रूप से एवं लिखित रूप से भी जनजाति विभाग के पास दी गई थी परंतु विभाग द्वारा पिटोल प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना प्रश्नचिन्ह है। वही बालक है सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रामचंद्र मालवीय 15 दिन में कभी न क्यों उपस्तिथि दर्ज कर अपने कार्य की इतिश्री का लेते हैं उनके खिलाफ ना शिक्षक बोलने को तैयार है ना बच्चे सभी डरते हैं बाला खैर सेकेंडरी की शिक्षिका द्वारा शिक्षको एवं बच्चों से भी अभद्र भाषा का उपयोग किया कर दुर्व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षिका से बच्चे एवं डरे हुए हैं पर दबी जबान में शिक्षक भी कहीं नहीं कहीं उसके व्यवहार से डर रहे हैं ऐसे में विभाग को चाहिए कि इस गंभीर विषय की जांच कर कर तत्काल पिटोल से इनको हटा देना चाहिए पिटोल बालक हायर सेकेंडरी के प्राचार्य के रवेये से पिटोल स्कूल का परीक्षा परिणाम नगर नहीं रहा है।
