मिनी ट्रक में प्लाईवुड के बीच में भर कर ले जाई जा रही थी लाखों की अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ी

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार जिले की बॉर्डर क्षेत्र से अन्य राज्यों में अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोक के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस चौकी पिटोल के समस्त स्टाफ ने मुखबिर की सूचना पर गुजरात की ओर जा रही आईसर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 6862 बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर पांच का नाका घाट में चेकिंग की। आरोपी प्लाईवुड की सीट के बीच में छुपाकर शरणले जा रहे थे। ठीक से चेकिंग करने पर आईसर के साइड में खिड़की टाइप दरवाजा मिला। जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि इसमें कुछ भी अवैध शराब मादक पदार्थ जा रहा होगा। प्लास्टिक के बोर में शराब भरकर तस्करी की जा रही थी। आईसर ट्रक को पिटोल चौकी प्रभारी अपने कब्जे में लेकर पिटोल चौकी पर लाकर चेकिंग की गई। उसमें विभिन्न ब्रांड की शराब होना बताया जा रहा है। जिसकी कीमत लाखों में है।

चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर के साथ एसआई अमित बघेल एसआई शैलेंद्र शुक्ला एसआई कमलकांत पलवर प्रधान आरक्षक दिलीप डावर प्रधान आरक्षक वीरेंद्र परमार प्रधान आरक्षक प्रेम बामनिया आरक्षक राकेश मुकेश हिमांशु के साथ आगे की कार्यवाही जारी है।

जिम्मेदार बोले 

अभी शराब की बोतलों और पेटियों की गिनती की जा रही है। इसके बाद शराब की कीमत पता चलेगी। ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

पल्लवी भाबोर, चौकी प्रभारी, पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.