आए थे चुनाव की समीक्षा के लिए, लोगों ने सुना दी समस्याएं

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में जीत के लिए घोषित उम्मीदवार को जिताने के लिए गुजरात राज्य के पर्यवेक्षक को भेजकर मंडल स्तर के कार्यकर्ता सरपंचों वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं उनके प्रतिनिधि से मिलकर आगामी चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं पिटोल मंडल की 16 ग्राम पंचायतों मतदाताओं से  मुलाकात कर चुनाव प्रचार पर चुनावी चर्चा कर रहे हैं।

प्रदेश भाजपा ने गुजरात के विधायक चेतन्य देसाई को  झाबुआ विधानसभा का प्रभारी बनाकर 7 दिवस प्रवास पर भेजा। प्रवास के दूसरे दिन प्रभारी ने पिटोल मंडल की बैठक ली। पदाधिकारियों मंडल के सरपंचगण, युवाओं  से चर्चा की और स्थानीय क्षेत्र के मुद्दे के साथ सरपंचों मैं अपनी क्षेत्र की समस्याएं रखी। जिनमें नल जल योजना रोड बिजली पानी एवं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सार्वजनिक प्रणाली से राशन की दुकान से अनाज नहीं मिलना ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधी विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाना या रूबरू होने पर आश्वासन  देना परंतु समस्या समाधान नहीं होना प्रमुखता से  रखी  और आमजनों से मुलाकात की । झाबुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया भी पिटोल पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए इस दौरान पिटोल मंडल के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष  सत्येंद्र यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्रसिंह ठाकुर, जगदीश बडदवाल, पिटोल मंडल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़,मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडीया,सुरेश भाबोर, मंडल उपाध्यक्ष प्रतीक  शाह ,सुमेर बबेरिया,कमल बबेरिया,नरेंद्र भूरिया धर्मेंद नायक ,कलसिंह ,सरपंच मकनसिंह गुंडीया, तानसिंह वसुनिया, दिनेश भाबोर, मंसूर बिलवाल, कसन भाई,फतेसिंह डामोर,बदन नायक, दुबलिया रावल , युवा मोर्चा के अतुल चौहान ,विक्रम नायक ,हिमांशु कुंडल ,संदीप शर्मा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.