दाहोद इंदौर रेलवे परियोजना के झाबुआ जिले के प्रथम रेलवे स्टेशन पिटोल का हुआ भूमि पूजन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

दाहोद इंदौर रेलवे परियोजना वर्षों से लंबित है। योजना को साकार रूप देने के लिए केंद्र सरकार एवं रेल मंत्री द्वारा आदिवासी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए एवं रेलवे  से आवागमन सुगम एवं आदिवासी जिलों में रोजगार उपलब्ध हो जाए इसके तहत रेलवे के कार्य में गति पकड़ ली है।

इसी के तहत क्षेत्रों में रेल लाइन बिछाने के साथ स्टेशन बनाने के लिए भी कार्य चालू है कर दिए हैं 204 किलोमीटर लंबी दाहोद इंदौर रेलवे लाइन के 12 किलोमीटर का कार्य दाहोद से कतवारा के बीच में पूर्ण हो गया है। अब कतवारा से झाबुआ के बीच में रेलवे का कार्य तेजी से चल रहा है । सोमवार को गुजरात एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे गांव उच्वानिया  में झाबुआ जिले के प्रवेश के लिए प्रथम रेलवे स्टेशन पिटोल  का भूमि पूजन किया गया। जिसमें दाहोद गुजरात के सांसद जसवंत भाई भाबोर ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन में सांसद महोदय के  साथ रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह के साथ दाहोद के विधायक कन्हैया किशोरी एवं विधायक महेंद्र भाई के साथ दाहोद के वरिष्ठ भाजपा के  पदाधिकारी मौजूद रहे एवं उच वानिया गांव के सरपंच के साथ आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

पिटोल स्टेशन में पिटोल के लोगो एवं झाबुआ  के नेता नहीं दिखे वर्तमान झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर एवं कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे वर्तमान मे झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपनी सरकारों के समय दाहोद इंदौर महत्वकांक्षी रेल परियोजना के लिए संसद में कई बार आवाज उठाई परंतु अभी पिटोल स्टेशन के भूमि पूजन पर झाबुआ जिले के दोनों दलों के नेताओं के साथ पिटोल के आम लोगों को भी दूर रखा गया। जिस पिटोल गांव के नाम से स्टेशन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया पिटोल के जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बुलाया जबकि झाबुआ सांसद जी गुमान सिंह डामोर ने जब भी संसद सत्र होता है तब झाबुआ जिले की आवाज चाहे फोरलेन हो रेल परियोजना हो या अन्य जनजाति क्षेत्र में विकास के मुद्दे हो उठाई है परंतु दाहोद सांसद द्वारा भूमि पूजन करना कहीं श्रेय लेने की होड़ तो नहीं ?

204 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के काम में  1640 करोड़ रुपए की लागत से काम पूर्ण होने वाला है। पिटोल स्टेशन की लागत   2करोड़ 75 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। पश्चिमी रेलवे के मंडल रतलाम के अंतर्गत इंदौर दाहोद के मध्य नई रेल लाइन का काम चालू है। जिसमें पिटोल से 3 किलोमीटर दूर बावड़ी फाटा पर बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ओवर ब्रिज का काम जोरों पर चल रहा है। दाहोद इंदौर रेल लाइन 12 किमी तक कार्य पूर्ण होकर रेलवे द्वारा इसमें ट्रायल भी ली गई है। इस रेल परियोजना में करीब 40 अलग-अलग यूनिट द्वारा काम कर रही है जिसका काम तेजी से चल रहा।

दादा-दादी कहते थे बेटा रेल आएगी रेल आएगी छोटी उम्र से  अभी तक सपना देखते थे कि रेल आएगी पर अब लगता है कि हकीकत में रेल आएगी रेल आएगी

जिम्मेदार बोले 

अभी दाहोद से कतवारा तक का काम पूर्ण हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों में यह काम अति शीघ्र तेज गति से पूर्ण किया जाएगा जिससे यह योजना जल्दी से जल्दी पूर्ण  हो जाए।

रजनीश कुमार रेल प्रबंधक अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.