भूपेंद्र नायक, पिटोल
दीपावली के बाद आदिवासी अंचलों में भगत समाज द्वारा गांव-गांव में धार्मिक आयोजन किए जाते हैं इन आयोजनों मे आदिवासी समाज के संत शिरोमणि गंगूरामजी महाराज देहदा गुजरात के श्री मुख से सत्संग होता है। इसी कड़ी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पिटोल से 2 किलोमीटर दूर ग्राम बावड़ी छोटी के बेणेश्वर शिव मंदिर पर सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
