भूपेंद्र नायक, पिटोल
प्रत्येक विकास खंड स्तर पर आयुष्मान भव: विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज पिटोल में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मिले में कुल 513 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इनमें हृदय रोग ब्लड प्रेशर शुगर टीवी त्वचा रोग शिशु रोग मानसिक रोग लेप्रोस्कोपी डेंटल आदि सभी प्रकार की बीमारियों की जांच के साथ 69 आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड भी बनाए गए।
