आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले में 513 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

प्रत्येक विकास खंड स्तर पर आयुष्मान भव: विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज पिटोल में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मिले में कुल 513 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इनमें हृदय रोग ब्लड प्रेशर शुगर टीवी त्वचा रोग शिशु रोग मानसिक रोग लेप्रोस्कोपी डेंटल आदि सभी प्रकार की बीमारियों की जांच के साथ 69 आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड भी बनाए गए। 

सुबह 11 बजे मेले का विधिवत शुभारंभ  जिला चिकित्सा अधिकारी पूरण सिंह, बीएमओ काप सिंह कटारा पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल अधिकारी डॉ अंतिम बडोले पिटोल पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मकन सिंह गुण्डिया द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा अतिथियों  का पुष्प माला द्वारा स्वागत का किया गया। इस अवसर पर  डी एच ओ पूरण सिंह द्वारा अपना मेले में भाग लेकर लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम में अलग-अलग वक्ताओं  द्वारा  स्वास्थ्य को लेकर अपने विचार रखे। इस स्वास्थ्य मेले में इंदौर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने भी अपनी सेवाएं दी वहीं झाबुआ जिला अस्पताल से सैकड़ो कर्मचारियों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव से इस आयोजन में अपना कर्तव्य का पालन  किया। इस आयोजन में सभी मरीज को जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरण किया गई।

पिटोल के ग्रामीणों की मांग

वर्तमान में पिटोल में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  अंतिम बडोले  अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए 12 तारीख को जाएंगे। उनके जाने से पिटोल स्वास्थ्य  उनकी जगह  अच्छे डॉक्टर की नियुक्ति के लिए पिटोल के सामाजिक नागरिक  ठाकुर निर्भय सिंह  भूपेंद्र सिंह नायक विनय पांचाल द्वारा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों सामने यह मांग रखी की जिस प्रकार डॉक्टर अंतिम बडोले ने मानवीय संवेदनाओं के साथ पिटोल  में अपनी सेवाएं दी है उसी प्रकार जिस भी डॉक्टर को पदस्थ किया जाए। वह भी स्वास्थ्य केंद्र का देखरेख साथ जनता की सेवा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.