अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र जिले में नशे का कारोबार के कारण युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। जिसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। परंतु नशे के कारोबारी अलग-अलग हथ कंडो से अपना कारोबार चला रहे हैं। इस नशे एवं अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश के लिए पुलिस कप्तान अगम जैन सतत प्रयासरत हैं और इस पर काफी हद तक इस पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु अभी भी चोरी चुपके नशे के कारोबारी नशे का सामान बेच रहे हैं।

इसी कड़ी में चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर पिटोलचौकी क्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल अहमदाबाद हाईवे के पास ग्राम कालाखुट जाने वाले रास्ते के पास में एक ढाबे के पीछे अवैध रूप से डोडा चूरा बेचने वाले एक आरोपी रेखा राम पिता जोखाराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी दरगुड़ा तहसील सिणधरी जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो थैलियों में अवैध रूप से 10 किलो के आसपास करीब 10400 कीमत का डोडा चूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कारवाई कल शाम 7 बजे के पश्चात की है अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी नशे का कारोबार करते हैं। चौकी प्रभारी पल्लवी भाबोर के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 8/ 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर एसआई अमित बघेल एसआई गोविंद भामदारे प्रधान आरक्षक दिलीप डावर आरक्षक राकेश आरक्षक मुकेश आरक्षक चालक भूरिया का योगदान सराहनीय रहा।

जिम्मेदार बोले

पिटोल क्षेत्र में नशे के खिलाफ एवं अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्य चलता रहेगा।

पल्लवी भाबर चौकी प्रभारी पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.