झाबुआ। जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के पुरस्कार वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार जिला पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चोधरी ने कहा कि गौपालक प्राकृतिक तरीके से पशुओं को पाले उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे ताकि पशुपालन से अच्छी आय अर्जित हो सके। पशुपालन के लिए पशुपालन विभाग के डाॅक्टरों से समय समय पर मार्ग दर्शन लेते रहे एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ ले। कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं तिवारी सहित विभाग के डाॅक्टर्स एवं पशुपालन उपस्थित थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
जिला स्तर पर आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में श्री मिलन विनोद पंचाल निवासी पिटोल की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 17.273 लीटर के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये। दीता तेजिया गुण्डिया निवासी पिटोल की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 15.553 लीटर के लिए द्वितीय 25 हजार, सुजानसिंह अमरसिंह दातला रंभांपुर की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 14.800 को तृतीय पुरस्कार 15 हजार एवं जितेन्द्र हिरालाल राठौर निवासी बावडी की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 13.733 के लिए, रामलाल भागीरंथ पाटीदार निवासी रायपुरिया की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.513 लीटर, श्री रामा सोमला मेडा निवासी रूपारेल की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.120 लीटर, चेतन किशोर सतोगिया निवासी झाबुआ की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.426 लीटर, जिलाबाई रामसिंह चोहान निवासी खडकूई की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.293 लीटर, वालचंन्द शंकरलाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 7.306 लीटर, श्री कमलेश हिरालाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6.567 लीटर को सांत्वना, पुरस्कार 5-5 हजार प्रदान किया गया। प्रथम आने वाली गाय को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
Trending
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर