झाबुआ। जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के पुरस्कार वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार जिला पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चोधरी ने कहा कि गौपालक प्राकृतिक तरीके से पशुओं को पाले उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे ताकि पशुपालन से अच्छी आय अर्जित हो सके। पशुपालन के लिए पशुपालन विभाग के डाॅक्टरों से समय समय पर मार्ग दर्शन लेते रहे एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ ले। कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं तिवारी सहित विभाग के डाॅक्टर्स एवं पशुपालन उपस्थित थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
जिला स्तर पर आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में श्री मिलन विनोद पंचाल निवासी पिटोल की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 17.273 लीटर के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये। दीता तेजिया गुण्डिया निवासी पिटोल की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 15.553 लीटर के लिए द्वितीय 25 हजार, सुजानसिंह अमरसिंह दातला रंभांपुर की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 14.800 को तृतीय पुरस्कार 15 हजार एवं जितेन्द्र हिरालाल राठौर निवासी बावडी की गाय औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 13.733 के लिए, रामलाल भागीरंथ पाटीदार निवासी रायपुरिया की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.513 लीटर, श्री रामा सोमला मेडा निवासी रूपारेल की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 10.120 लीटर, चेतन किशोर सतोगिया निवासी झाबुआ की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.426 लीटर, जिलाबाई रामसिंह चोहान निवासी खडकूई की गाय को औसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 8.293 लीटर, वालचंन्द शंकरलाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय को ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 7.306 लीटर, श्री कमलेश हिरालाल पाटीदार निवासी अगराल की गाय ओसत दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6.567 लीटर को सांत्वना, पुरस्कार 5-5 हजार प्रदान किया गया। प्रथम आने वाली गाय को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े