हिंदू युवा जनजाति संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर जिले के दो अधिकारी को दिया ज्ञापन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड की बिना रोड पर चलने वाले राहगीरों की अकाल मौत को लेकर एवं पिटोल कन्या परिसर बाबडी छोटी में जाने के लिए रोड क्रॉस करते वक्त छात्र एवं छात्राओं का कभी भी दुर्घटनाओं से सामना हो सकता है। पूर्व में भी पुराने  आरटीओ ऑफिस के पास से छोटी बावड़ी जाने वाले रोड पर रोड क्रॉस करते वक्त छात्रों सहित आम जनों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। 

इन्हीं समस्याओं को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने नवागत कलेक्टर रजनी सिंह एवं जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया पिटोल में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से बस एवं जीप में सफर कर पढ़ाई करने आने वाले  छात्र छात्राओं को बसों  बस स्टैंड पर उतार दिया जाता है जिससे उन्हें स्कूल तक जाने में दो से तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। हिंदू युवा जनजाति संगठन के लोगों ने मांग की है कि नेशनल हाईवे से होती हुई बस पुराने आरटीओ के पास से कन्या स्कूल के पास में छात्राओं को उतार कर वापस बस स्टैंड आ जाए एवं शाम के समय बस स्टैंड से हाईवे होती हुई वापस इन बच्चों को ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उनको उनके गंतव्य तक छोड़ दिया जाए। जिससे रोड पर चलने से दुर्घटना होने की संभावना कम रहेगी या मांग रखी गई कि जिन बसों में छात्र छात्राओं का आवागमन होता है वह बसे पुराने आईटीओ के पास होती हुई पुनः पिटोल बस स्टैंड पर आ जावे एवं नेशनल हाईवे का निर्माणाधीन रोड बावड़ी फटाओर पांच का नाका के बीच में अभी भी दुर्घटनाओं की संभावनाएं होती है। स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए अनुरोध किया गया। आज नेशनल हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर कलेक्टर मैडम को आवेदन दिया। इस अवसर पर रामसिंह भूरिया जिलाध्यक्ष, कमलेश मुजाल्दा जिला महामंत्री, भारत मेड़ा संगठन मंत्री, भेरु भूरिया, मनिष वसुनिया कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष, भूवान भूरिया राकेश भाबोर, जितेन्द्र भाबर पिटोल मंडल अध्यक्ष व पिटोल मंडल की पूरी टीम मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.