भूपेंद्र नायक, पिटोल
बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड की बिना रोड पर चलने वाले राहगीरों की अकाल मौत को लेकर एवं पिटोल कन्या परिसर बाबडी छोटी में जाने के लिए रोड क्रॉस करते वक्त छात्र एवं छात्राओं का कभी भी दुर्घटनाओं से सामना हो सकता है। पूर्व में भी पुराने आरटीओ ऑफिस के पास से छोटी बावड़ी जाने वाले रोड पर रोड क्रॉस करते वक्त छात्रों सहित आम जनों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।
