हवेली के महाराजा गणेश पंडाल में देर रात तक भजनों ने बांधा समा, खूब नाचे श्रद्धालु

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बीती रात्रि को पिटोल के हवेली मोहल्ला में हवेली के महाराजा  गणेश पंडाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों ने भजनों पर आनंद लिया इस आयोजन में सर्वप्रथम गणेश जी कीआरती  मंदसौर के उभरते गायक कलाकार रीतेश कुमावत ने शानदार प्रस्तुति दी। 

इसके पश्चात भजन प्रवाहीका रतलाम से पायल वैष्णव द्वारा अपने कोकिला कंठ से गणेश जी एवं बाबा खाटू श्याम के शानदार भजनों से पंडाल में बैठे सभी श्रोताओं को आनंद के साथ भजन सुनाए। वहीं मंदसौर के ब्रांड एंबेसडर भजन गायक आशीष मराठा क्लासिकल भजनों के साथ शानदार भजनों की देर रात तक प्रस्तुति दी। आशीष मराठा के भजनों पर पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालु झूम उठे। इस कार्यक्रम में संगीत संयोजन के लिए नवनीत परिहार की टीम सारंगी द्वारा शानदार संगीत संयोजन किया गया वहीं  जावरा से एवन  साउंड की व्यवस्था की गई यह आयोजन के हवेली मोहल्ला के लबाना समाज के युवाओं द्वारा किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.